एक्जिमा त्वचा की एक बीमारी है। इसे हम नीम, हल्दी, मंजिष्ठा, अर्जुन, शंखपुष्पी, ब्राह्मणी, कमलखाना आदि औषधीय मिलाकर तैयार करते हैं। यह औषधि त्वचा पर दाने, खुजली, सूजन, लालिमा एवं त्वचा पर सफेद काले दाग को हटाने में अत्यंत लाभकारी औषधि है। इस औषधि के उपयोग से पहले, संक्रमित त्वचा को पानी में डालकर रखें जिससे त्वचा मुलायम हो जाए। इससे औषधि बेहतर तरीके से काम करती है। औषधि के सेवन के दौरान मिर्च-मसालेदार एवं तली-भुनी चीजों से परहेज करें।
उपयोग विधि: एक चम्मच चूर्ण लें और इसे हल्के पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे संक्रमित त्वचा पर लगाएं।
Vera Duncan –
good
Vera Duncan –
good