Jatamashi oil | जटामांसी तेल बालों के लिये
सतपुड़ा के जंगल में जटामांसी पाई जाती है, जिसमें केराटिन पाया जाता है एवं एलोवेरा टाइप का जेल निकलता है फिर जटामांसी को सरसों तेल में उबाला जाता है साथ ही साथ कई अन्य जड़ी-बूटियां जैसे आंवला,भृंगराज, शिकाकाई, रीठा आदि डाला जाता है, यह तेल बालों को झड़ने से केवल 7 दिनों में ही रोक देता है, फिर कंघी और तौलिया पर एक बाल भी नहीं आता है।